बैंकॉक, नवम्बर 7 -- भारत सरकार ने एक और मानवीय अभियान चलाते हुए थाइलैंड के मे सॉट शहर से 270 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाया है। इनमें 26 महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी लोग म्यांमार की म्यावाडी सीमा क्षेत्र में संचालित साइबर धोखाधड़ी केंद्रों से भागकर थाइलैंड पहुंचे थे। इस पूरे अभियान का संचालन भारत के बैंकॉक स्थित दूतावास और चियांग माई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने थाई अधिकारियों के सहयोग से किया। भारतीय वायु सेना (IAF) के दो विशेष विमान इन नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए भेजे गए थे।अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में हिरासत में थे भारतीय आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ये सभी भारतीय नागरिक म्यांमार से अवैध रूप से थाइलैंड में प्रवेश करने के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा हिरासत में ले लिए गए थे। इन लोगों को कथित रूप से म्यांमार के सा...