नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- सुपर 4 चरण में पहले मैच में मिली हार से उबरते हुए श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों एशिया कप के इस अहम चरण में मंगलवार को होने वाले मुकाबले में जीत की राह पर वापसी करना चाहेंगे। रविवार को सुपर 4 में पाकिस्तान को जिस तरह भारत के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, उससे उसका मनोबल टूट गया होगा। अब अगर श्रीलंका भी उसे हरा देता है तो पाकिस्तान फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा। श्रीलंका ग्रुप चरण में अपराजेय रही लेकिन पहले सुपर 4 मैच में उसे बांग्लादेश ने चार विकेट से हराया। इससे टी20 एशिया कप में उसके आठ मैचों के विजय अभियान पर रोक लगी और उसकी लय भी टूट गई। दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम मैदान से बाहर की गतिविधियों के कारण अधिक चर्चा में रही। भारत ने उसे रविवार को एकतरफा मुकाबले में फिर हराया जो इस बार के एशिया कप में उसकी भारत के हाथों ल...