नई दिल्ली, मार्च 10 -- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल्स में भारत ने न्यूजीलैंड को तगड़ी माते देते हुए ट्रॉफी अपने घर ले आए हैं। कल के दिन को इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों में लिख दिया गया। हर कोई इस पल को एंजॉय कर रहा था और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को बधाई दे रहा था। ऐसे में भला सुनील शेट्टी अपने दामाद को विश करना कैसे भूलते। सुनील ने केएल राहुल की तस्वीर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी। वहीं, वुड बी मॉय यानी अथिया शेट्टी ने भी पति की खास अंदाज में विश किया।अथिया के बेबी बंप पर टिकी सबकी नजरें केएल राहुल की पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी जल्द ही मां बनने बनने वाली हैं। ऐसे में कल की जीत को लेकर अथिया की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। अथिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी में मैच की जीत के दौरान पति-क्रिकेटर केएल राहुल की फोटो शेयर की। साथ ही एक रेड...