नई दिल्ली, अगस्त 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने आतंकवाद के सभी स्वरूपों का विरोध करते हुए चीन को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के मूल उद्देश्य की याद दिलाई। इस पर चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने सहमति जताई और कहा कि आतंकवाद से मुकाबला सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत यात्रा पर हैं और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठकें कीं। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को उनकी यात्रा को लेकर बयान जारी किया। बैठक में भारत ने सीमा पर तनाव कम करने, आतंकवाद और ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन द्वारा बनाए जा रहे बांध के मुद्दे उठाए। विशेष रूप से भारत ने सीमा पार आतंकवाद समेत सभी आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ अपने रुख को स्पष्ट किया और चीन को याद दिलाया...