नई दिल्ली, जनवरी 24 -- भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर में जो दूसरा टी20 खेला, वह टीम इंडिया का घर पर 100वां टी20 मैच था। भारत घर पर 100 या उससे अधिक टी20 खेलने वाली तीसरी टीम बन गई है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को रायपुर टी20 में 7 विकेट से धूल चटाई। मेहमान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 209 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर का पीछा टीम इंडिया ने महज 15.2 ओवर में 7 विकेट रहते कर दिया। ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ पारियां खेलते हुए अर्धशतक जड़े। 5 मैच की इस सीरीज में अब भारत 2-0 से आगे है। यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ शायद 300....भारत की बैटिंग देख थर-थर कांपे न्यूजीलैंड के कप्तान भारत ने अभी तक घर पर खेले 100 टी20 मैचों में से 68 जीते हैं, वहीं 29 में हार का सामना करना पड़ा है, एक टाई रहा है और दो के नतीजे नह...