नई दिल्ली, जून 2 -- Dassault Aviation share price: एक बार फिर डसॉल्ट एविएशन के शेयर फोकस में आ गए। कंपनी के शेयर आज सोमवार को पेरिस स्टॉक एक्सचेंज में 2% तक चढ़ गए थे। यह शेयर कारोबार के दौरान 325 यूरो के भाव पर पहुंच गए थे। हालांकि, बीते एक महीने में यह शेयर शून्य रिटर्न दिया है और पिछले पांच दिन में 6% तक चढ़ गया है। अब एक बार फिर फाइटर जेट राफेल को लेकर चर्चा तेज है। दरअसल, बीते शनिवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान ने सिंगापुर में भारत और पाकिस्तान के साथ संघर्ष में भारतीय फाइटर जेट गिरने के दावों पर बातचीत की है।CDS चौहान के बयान से फोकस में आया है शेयर ब्लूमबर्ग के सवाल कि पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने 6 भारतीय जेट गिराए, क्या ये सही है? इस पर CDS चौहान ने अपने जवाब में कहा कि यह बिल्कुल गलत है। गिनती मायने नहीं रखती, म...