नई दिल्ली, मई 19 -- भारत ने जब एक-एक करके पोल खोलनी शुरू की तो पाकिस्तान सकपका गया। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारतीय मीडिया के उन दावों को निराधार बताया है जिसमें कहा गया कि ऑपरेशन बनयान अल-मर्सूस में शाहीन मिसाइल का इस्तेमाल किया। मंत्रालय की ओर से कहा गया, 'ये दावे भारतीय सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी करने के बाद शुरू हुए, जिसमें कथित तौर पर शाहीन मिसाइल का उपयोग दिखाया गया था। जब यह साफ हुआ कि दावा गलत था तो भारतीय सेना ने भ्रामक वीडियो को हटा दिया। मगर, तब तक भारतीय मीडिया के कुछ हिस्सों ने बिना सत्यापन के इस कहानी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर दिया।' यह भी पढ़ें- पहलगाम अटैक से पहले पाक का दौरा और कश्मीर में कई विजिट; कैसे ज्योति पर गहराया शक यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की सेना स्वर्ण मंदिर को टारगेट नहीं कर सकती, सेना से अलग SG...