बिहारशरीफ, अगस्त 9 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत की महिला टीम ने एक मैच शेष रहते ही सेमीफाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला चीन या उज्बेकिस्तान से हो सकता है। समाचार लिखे जाने तक भारत और हांगकांग के बीच आखिरी पूल मैच जारी था। जीतने वाली टीम पूल में टॉप पर रहेगी और उज्बेकिस्तान के साथ भिड़ेगी। हारने वाली टीम का सेमीफाइनल में चीन से मुकाबला होगा। इधर, पुरुष टीम के लिए दिन मिला-जुला रहा। पहले मैच में यूएई के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली जीत हासिल करने के बाद टीम पटरी से उतर गयी। अगले दोनों मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। पुरुष टीम खिताब की रेस से बाहर हो गयी है। मैचों के परिणाम : पुरुष वर्ग पहले राउंड में श्रीलंका ने हांगकांग को 24-19, भारत ने यूएई को 24-17, चीन ने उज्बेकिस्तान को 19-12 से हराया। मल...