नई दिल्ली, जून 16 -- भारत सरकार ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया या उत्तर कोरिया में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी। लोंगकुमेर वर्तमान में पैराग्वे में भारतीय दूतावास के प्रभारी हैं। ऐसी संभावना है कि वह जल्दी ही उत्तर कोरिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में अपना कार्यभार संभाल लेंगे। आपको बता दें भारत ने 2 जुलाई 2021 को उत्तर कोरिया में अपना दूतावास बंद कर दिया था उस वक्त वहां पर अतुल गोतसुर्वै बतौर राजदूत तैनात थे। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि भारत और उत्तर कोरिया के बीच संबंधों की विशेषता हमेशा से मित्रता, सहयोग और आपसी समझ रही है। उत्तर कोरिया के साथ भारत के दूतावास संबंध मार्च 1962 में स्थापित किए गए थे। इसके अलावा उत्तर कोरिया में भारत का काउंसल...