नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने अगले महीने मलेशिया में होने वाली आसियान समिट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार आसियान बैठकों में हिस्सा लेते रहे हैं । भारत के लिए इस सम्मेलन का महत्व अचानक कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसमें शामिल होने की इच्छा प्रकट की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी सम्मेलन में भाग लेंगे ये तय माना जा रहा है। यदि ट्रंप इस सम्मेल्लन में हिस्सा लेते हैं तो प्रधानमंत्री मोदी और उनके बीच तमाम मुद्दों पर बैठक होगी जो दोनों देशों के संबंधों में सुधार की दिशा में निर्णायक साबित हो सकती है। आसियान का आयोजन इस बार मलेशिया कर रहा है। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवार इब्राहीम ने कहा था कि ट्रंप ने उन्हें फोन कर इसमें शामिल होने ...