नई दिल्ली, मई 9 -- पाकिस्तान ने गुरुवार रात बिना किसी उकसावे के भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, मगर इस नापाक हरकत का जवाब उसे उसी की जुबान में मिला। भार फौज ने न सिर्फ इन मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही नाकाम किया, बल्कि पाकिस्तान का सबसे अहम निगरानी विमान AWACS भी ढेर कर दिया। साथ ही, तीन पाकिस्तानी फाइटर जेट एक एफ-16 और दो JF-17 को भी आसमान से सीधा जमीन पर ला पटका गया। ये हमला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ, जहां भारतीय वायुसेना ने अपनी काबिलियत से दुश्मन की रीढ़ तोड़ दी। सूत्रों के मुताबिक, ये जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान के उस हमले के बाद हुई जिसमें उसने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइल भेजे थे। भारतीय सेना ने बयान जारी कर बताया कि सभी हमलों को सफलतापूर्वक रोका गया और कहीं कोई जानी नुक़सान...