नई दिल्ली, फरवरी 24 -- IPO News: भारत ने 2024 में प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल दुनियाभर में पेश हुए आईपीओ में से 23% भारत में सूचीबद्ध हुए और इनके जरिए भारत ने 19.5 अरब डॉलर (लगभग 1.64 लाख करोड़ रुपये) जुटाए, जो दुनिया में सबसे अधिक है। इसके बाद अमेरिका के नेस्डैक में लिस्टेड आईपीओ ने 16.5 अरब डॉलर और न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड आईपीओ ने 15.9 अरब डॉलर जुटाए। ब्लूम वेंचर्स की ओर से प्रकाशित इंडस वैली वार्षिक रिपोर्ट-2025 के अनुसार, वर्ष 2024 के दौरान भारत में कुल 268 आईपीओ सूचीबद्ध हुए, जिनमें 90 मेनबोर्ड और 178 छोटे-मध्यम उद्यम (SME) श्रेणी के हैं। 2024 में भारत का सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई मोटर्स का था, जिसने Rs.27,870 करोड़ का ताजा निर्गम जारी किया।...