नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- टीम इंडिया ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवां टी20 मैच 30 रनों से जीता। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से जीती। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के दमदार अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 231 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी टारगेट तक नहीं पहुंच सकी। दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 201 रन बनाए। अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकॉक ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। भारत ने पहला, तीसरा और पांचवां मैच जीता। अफ्रीका ने दूसरा मैच अपने नाम किया था। भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी।डिकॉक ने दिखाया दम 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को क्विंटन ...