रुद्रपुर, मई 21 -- खटीमा, संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा से लगे गांवों और प्रतापपुर में सुबह चार बजे से बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। लगभग एक घंटे तक हुई ओलावृष्टि में 100 से लेकर 200 ग्राम तक के ओले पड़े। ओलों से सीमेंट की चादर से बनी छतों में छेद हो गए। ओलावृष्टि से सब्जी, मक्का, आम और लीची की फसल को नुकसान हुआ है। धान की पौध को भी नुकसान पहुंचा है। नुकसान के आकलन के लिए उद्यान और कृषि विभाग की टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। बुधवार तड़के चार बजे खटीमा की भारत-नेपाल सीमा से लगे गांवों खाली महुवट, बगुलिया, सिसैया, मेलाघाट, बन महोलिया, झाऊ परसा और प्रतापपुर में ओलावृष्टि शुरू हुई, जो लगभग एक घंटे तक चली। ओलावृष्टि से सब्जी, मक्का, आम, लीची को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने इतने बड़े ओले कभी नहीं देखे। सुबह के बाद ...