मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नेपाल में चल रहे आंदोलन के कारण सीमा सील कर दी गई है। इससे यहां से प्याज के ट्रक नेपाल नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में व्यापारी ट्रक पर लोड प्याज को भारतीय बाजार में ही खपाने लगे हैं। नेपाल के बाजार में प्याज नहीं जाने से कीमत में भी गिरावट आने लगी है। अहियापुर कृषि उत्पादन बाजार समिति व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विजय चौधरी ने बताया कि प्रतिदिन बिहार से 50 ट्रक से अधिक प्याज विभिन्न सीमाओं से नेपाल भेजा जाता है। पिछले तीन दिनों से व्यापारी ट्रक पर लोड प्याज को बॉर्डर से सटे सीतामढ़ी, मधुबनी, जयनगर, किशनगंज आदि के बाजारों में खपा रहे हैं। इसका प्रभाव कीमत पर भी पड़ा है। तीन दिन पहले प्याज की कीमत 16 सौ रुपये क्विंटल थी। अब भाव 14 से 15 सौ रुपये प्रति क्विंटल पर बिक रही है। व्यापारियों ने...