किशनगंज, नवम्बर 10 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा से सटे माफीटोला, पेकटोला और फतेहपुर बॉर्डर चुनाव को लेकर सील कर दिए गए हैं। सीमा सील के बाद एसएसबी बिहार पुलिस और नेपाल एपीएफ के द्वारा नेपाल बॉर्डर में एक साथ गश्ती की गई। चुनाव को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर को पूरी तरह बंद कर दिया गया है और शांति व्यवस्था कायम रहे और लोगों से भी अपील की गई कि वो भी इलेक्शन तक आवाजाही बॉर्डर क्षेत्र पर न करें। एसएसबी , बिहार पुलिस और बाहर से आई सीआरपीएफ की फौज ने एक साथ फतेहपुर थाना के क्षेत्र में चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और चुनाव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संपन्न हो सके जिसमें एसएसबी के कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार, इंस्पेक्टर सह टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार...