महाराजगंज, फरवरी 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध तस्करी और मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सोनौली पुलिस व एसएसबी टीम ने बुधवार को पिलर संख्या 519 के पास से भारी मात्रा में 863 साड़ियां व 247 लेडीज सूट बरामद किया। इस मामले में कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह के नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम गठित की गई थी। अभियान के दौरान जब टीम ने संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यह सामान बरामद किया गया। बरामद किए गए सभी वस्त्रों को कब्जे में लेकर थाना सोनौली में धारा 111 कस्टम अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद आगे की कानूनी ...