मधुबनी, जुलाई 6 -- मधवापुर (मधुबनी), निज प्रतिनिधि। भारत-नेपाल सीमा पर मधवापुर में एसएसबी व पुलिस ने बस में छापेमारी कर 47 लाख नौ हजार रुपये के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। रुपये दरभंगा से मधवापुर लाये जा रहे थे। दोनों आरोपी सुनील ठाकुर और संजय ठाकुर मधवापुर के रहनेवाले हैं। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। मधवापुर एसएसबी कैंप में डीएसपी अमित कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूर्व सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी ने रविवार सुबह संयुक्त रूप से बस को रोककर यह कार्रवाई की। सारे रुपये जब्त कर दोनों से आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मधवापुर में जिनके लिए रुपये लाये जा रहे थे, उन्हें नोटिस भेजकर मामले में पूछताछ की जाएगी। डीएसपी ने कहा कि फिलहाल उनका नाम गोपनीय रखा जा रहा है। आरोपि...