सिद्धार्थ, मई 10 -- सिद्धार्थनगर। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित थानों की पुलिस व एसएसबी के साथ ऑपरेशन सिंदूर के दृष्टिगत सीओ सदर मयंक द्विवेदी के नेतृत्व में रूट मार्च किया गया। इस दौरान आने जाने वालों की चेकिंग के साथ लोगों से संवाद भी किया गया। सीओ सदर ने कहा कि नेपाल की ओर से आने वालों की सघन जांच की जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि वह अगर कोई संदिग्ध दिखता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस समय रहते कार्रवाई करेगी। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने को भी कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...