भागलपुर, सितम्बर 12 -- किशनगंज । दिघलबैंक एक संवाददाता। नेपाल में जारी सामाजिक और राजनीतिक अस्थिरता के बीच भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता और तेज कर दी गई है।सुबह से लेकर शाम तक नेपाल में कर्फ्यू की घोषणा के बाद शुक्रवार को भले ही नेपाल की स्थिति में आंशिक सुधार की खबरें सामने आईं, लेकिन नेपाल के अलग-अलग जेलों से कैदियों के फरार होने की घटनाओं ने सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।इन घटनाओं के बाद भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल और बिहार पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से गश्ती अभियान चलाया जा रहा है। विशेष रूप से संदिग्ध गतिविधियों और व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए श्वान दस्ते (डॉग स्क्वॉड) की भी मदद ली जा रही है।सीमा से सटे दिघलबैंक प्रखंड के विभिन्न चेक पोस्टों पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त ...