किशनगंज, अगस्त 27 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सी कम्पनी ने खुफिया सूचना के आधार पर एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से बड़ी संख्या में भारतीय पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिससे उसके भारत में अवैध रूप से बसने की साजिश का पता चलता है। एसएसबी सूत्रों के अनुसार, सोमवार की संध्या शाम लगभग सात बजे, बीपी संख्या 89/4 से करीब 650 मीटर भारत की ओर एक संदिग्ध युवक को रोका गया। पूछताछ में उसने पहले अपना नाम अर्घो बर्मन बताया, लेकिन जांच में उसका वास्तविक नाम अरुण कांति राय, पिता प्रफुल्ल बर्मन, निवासी जिला लालमोनिरहाट, बांग्लादेश पाया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र की प्रतियां, बैंक पासब...