अररिया, मई 7 -- अररिया। बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।खास कर नेपाल के सीमावर्ती जिलों को 24 घंटे चौकसी बरतने को कहा गया है। दरअसल अररिया जिला में भारत और नेपाल के बीच 105 किलोमीटर लंबी खुली सीमा है।चूंकि पहलगाम घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसबी के जवान और पुलिस बॉर्डर से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच कर रही है। भारत नेपाल की खुली सीमा पर स्थित एसएसबी की बीओपी पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस टीम भी बॉर्डर पर सक्रिय है। एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी के जवान ज्वाइंट सघन जांच अभियान चला रहे हैं। एसपी ने कहा कि एसएसबी की बॉर्डर आउटपोस्ट पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल हर आने जाने वाले को रोक कर पू...