मधुबनी, नवम्बर 6 -- हरलाखी, एक संवाददाता। पहले चरण के चुनाव को लेकर गुरुवार को भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों ने नो-एंट्री लगा दी। इस दौरान जटही-पिपरौन बॉर्डर पर बैरीकेट लगाकर नेपाल से आने वाले लोगों पर पूर्णत: रोक लगा दी। हालांकि मेडिकल और आपातकाल स्थिति एवं भारत से नेपाल जाने वाले लोगों को आईडी देखकर जाने दिया गया। चुनाव सम्पन्न होने के बाद शुक्रवार की सुबह से आवागमन पूर्व के दिनों की भांति सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा। उसके बाद पुन: दूसरे चरण के तहत मधुबनी में होने वाले चुनाव को लेकर आठ नवंबर की रात से 72 घंटे के लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा। मेडिकल और आपातकाल स्थिति को छोड़कर सभी तरह के आवागमन व वाहनों के आने जाने पर पूर्णत: रोक रहेगी। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मधुबनी में होने वाले चुनाव क...