अररिया, दिसम्बर 16 -- बथनाहा, एक संवाददाता । सोमवार को 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कार्यक्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। 'एफ' समवाय फुलकाहा अंतर्गत बी.ओ.पी. पथरदेवा के कार्यक्षेत्र में स्थित गांव जीमराही के पास, सीमा स्तंभ संख्या 186/1 के नजदीक भारत की ओर लगभग 20 मीटर अंदर से नेपाली शराब की खेप बरामद की गई। एसएसबी की विशेष नाका टीम ने नेपाल से भारत लाई जा रही शराब को जब्त करते हुए उमांगा ब्रांड की 180 बोतलें (प्रति बोतल 300 मि.ली.) तथा ब्रिक्स ब्रांड की 54 बोतलें (प्रति बोतल 300 मि.ली.) बरामद कीं। कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान रोहन कुमार, पिता देव कुमार पासवान, निवासी जीमराही, जिला अररिया के रूप में हुई है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के उपरांत आर...