महाराजगंज, जुलाई 6 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सोनौली पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम को सफलता हाथ लगी है। नेपाल के दो युवकों को 590 एम्पुल नशीले इंजेक्शन और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशन व एएसपी सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम फरेन्दी तिवारी टोला तिलहवा में घेराबंदी कर दो संदिग्धों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से 190 एम्पुल बुप्रेनोरफिन इंजेक्शन , 200 एम्पुल डाइजेपाम इंजेक्शन व 200 एम्पुल प्रोमेथाजिन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन बरामद हुए। इसके अतिरिक्त नेपाली नंबर की एक बजाज डिस्कवर बाइक भी जब्त की गई। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान भूपेन्द्र कुमा...