किशनगंज, नवम्बर 8 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में ग्रामीणों ने अवैध रूप से जा रहे ट्रैक्टर को जप्त करके पुलिस, एसएसबी को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत 12वीं बटालियन एसएसबी की बेरिया बीओपी से महज एक किलोमीटर की दूरी पर नेपाल से अवैध रूप से सामानों के आवागमन का मामला उजागर हुआ है। गुरुवार देर रात स्थानीय ग्रामीणों ने नेपाल की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर को कद्दू बीज से लदा हुआ देखकर पकड़ लिया। यह घटना उस समय हुई जब ट्रैक्टर भारत की सीमा में प्रवेश करने ही वाला था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से प्रतिदिन रात के अंधेरे में ट्रैक्टर एवं पिकअप वाहन बेरिया बॉर्डर से भारत की ओर अवैध रूप से प्रवेश कर रहे हैं। इन वाहनों से कद्दू बीज, सेब एवं अन्य कृषि उत्पादों की ढुलाई की जाती है। एसएसबी के ...