मधुबनी, मई 17 -- लदनियां/मधुबनी। भारत- नेपाल बॉर्डर पर नो मैंस लैंड में पकड़े गए चीनी नागरिक यू सि चाउ को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने भारत में प्रवेश का वैद्य प्रमाण पत्र नहीं रहने के आरोप में उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सशस्त्र सीमा बल ने शुक्रवार सुबह उसे नो मैंस लैंड में भारत की तरफ से गिरफ्तार किया था। चीनी नागरिक के साथ दो नेपाली नागरिक सिरहा जिले के चिकित्सक संजीव दास एवं इंजीनियर मुकेश कुमार दास भी पकड़ा गया था। तीनों के नो मैंस लैंड में भारतीय सीमा की तरफ प्रवेश करने एवं बॉर्डर फिल्मों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की सूचना मिली थी। सूचना पर सशस्त्र बल जब वहां पहुंचे तो तीनों नेपाल की ओर भागने की कोशिश की। तीनों को खदेड़कर पकड़ा गया। 18वीं वाहिनी बीओपी लदनियां के पदाधिकारी विक्रांत डटिक के आवेदन पर ती...