किशनगंज, अगस्त 11 -- टेढ़ागाछ , एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल बारहवीं बटालियन, फतेहपुर के जवानों ने रविवार को नाका गश्ती के दौरान एक तस्कर को नेपाली शराब के साथ रंगे हाथ दबोच लिया। यह कार्रवाई पिलर संख्या 150/02 के समीप दोपहर लगभग 3:10 बजे की गई। एसएसबी के अनुसार, तस्कर नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश कर रहा था। जवानों को देखकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन एसएसबी की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से मौके पर ही पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान तस्कर के झोले और बाइक की डिक्की से लीची ब्रांड के 30 बोतल (300 मिलीलीटर) और करनाली ब्रांड के 29 बोतल (300 मिलीलीटर), कुल 59 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुई। इसके साथ ही एक सुपर स्प्लेंडर बाइक भी जब्त की गई। गिरफ्तार तस्कर की पहचान प्रकाश हरिजन (35 वर्ष), ग्राम मिर्चाडांगी,थाना सिजुआ जि...