किशनगंज, मई 11 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी के पानीटंकी की कंपनी और बीओपी गुरुसिंह बस्ती के जवानों द्वारा शनिवार को सीमा पर चलाये जा रहे सघन जांच अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में तस्करी कर लाई जा रही चाइनीज सामान जब्त की गई है। दो अलग-अलग जगह में की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में चाइनीस गैस लाइटर, चाइनीज एप्पल, प्लास्टिक क्लॉथिंग क्लिप आदि वस्तुएं, जो नेपाल से तस्करी कर भारत में लाई जा रही थी, उसे जब्त किया गया। गुप्त सूचना मिलने के बाद उन जगहों पर कार्रवाई कर भारी मात्रा में सामान बरामद करने में सफलता पाई है। इस दौरान तस्करी को अंजाम दे रहे तस्कर अपना सामान छोड़कर नेपाल की तरफ भागने में सफल रहे। उक्त तस्करी के सामान को इकट्ठा किया गया और मौके पर ही पकड़े गए सामान की जब्ती बनाकर, कस्टम आफिस पा...