किशनगंज, दिसम्बर 11 -- दिघलबैंक। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा एवं विकास से जुड़े मुद्दों पर ग्रामीणों के साथ गुरुवार को एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। कार्यवाहक कमांडेंट ब्रोजेन सिंह ने एफ कंपनी धनतोला का निरीक्षण कर स्थानीय ग्रामीणों से संवाद किया। बैठक में डिप्टी कमांडेंट जगजीत कुमार और कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर गौर मोहन रॉय भी उपस्थित रहे। बैठक में श्री सिंह ने वाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम के उद्देश्य और लाभ बताते हुए कहा कि यह योजना सीमा से लगे गांवों के जीवन स्तर में सुधार, बुनियादी सुविधाओं के विकास और स्थानीय युवाओं को आर्थिक अवसर प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि गांवों में पशुपालन और खेती से जुड़े लोग दूध, पनीर और सब्जी का उत्पादन करते हैं, जिनकी एसएसबी...