अररिया, सितम्बर 10 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एसएसबी 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यक्षेत्र अंतर्गत 'सी समवाय तेलियारी सीमा चौकी पर भारत-नेपाल सुरक्षा बलों की संयुक्त गश्त की गई। यह गश्त सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक सीमा स्तंभ संख्या 182 से 182/15 तक संचालित रहा। इस दौरान भारतीय पक्ष से उपनिरीक्षक (सामान्य) रघुनाथ, बीओपी कमांडर सी कंपनी जोगबनी सहित तीन अन्य जवान शामिल हुए। वहीं नेपाल की ओर से एपीएफ उपनिरीक्षक मिनकुमार नेपाली तथा चार अन्य जवान मौजूद रहे। गश्त उपरांत दोनों देश के सुरक्षा कर्मियों के बीच सीमा सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। इसमें आपसी सूचना साझा करना, सीमा पर होने वाली आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, तीसरे देशों के नागरिकों की आवाजाही और अन्य सीमा संबंधी विषयों पर चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान क...