मोतिहारी, मई 29 -- मोतिहारी, हप्रि.। कार्यालय कक्ष में बुधवार को डीएम सौरभ जोरवाल ने जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक की। डीएम ने नर्दिेश दिया कि उर्वरक की आपूर्ति समय से किसानों को हो इसे हर हाल में पूरा करें। सीमावर्ती क्षेत्रों में उर्वरक की कालाबाजारी पर रोक लगाएं। कालाबाजारी पर रोकथाम के लिए छापेमारी दल का गठन कर लगातार छापेमारी कराएं। बैठक में नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव भी उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया गया कि खरीफ 2025 का बीज का वितरण किया जा रहा है। जिले में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा है। खरीफ सीजन में कुल 39 प्रतष्ठिानों पर छापेमारी की गई है। जिसमें 12 उर्वरक प्रतष्ठिानों के विरूद्ध अनियमितता पाई गई। अनियमितता को लेकर दो उर्वरक प्रतष्ठिानों के विरूद्ध प्राथमिकी, दो का अनुज्ञप्ति रद्द, चार का उर्वरक अनुज्ञप्त...