मधुबनी, अक्टूबर 23 -- जयनगर,एक संवाददाता। एसएसबी के विशेष महानिदेशक(डीजी) अनुपमा नीलेकर चंद्रा ने 48वीं वाहिनी का गुरुवार को दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी चैक पोस्ट बैतोन्हा सीमा शुल्क कार्यालय तथा सीमा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीमा सुरक्षा की समग्र स्थिति की समीक्षा की तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। विशेष डीजी ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी की तैयारियों, निगरानी व्यवस्था, गश्त प्रणाली तथा खुफिया तंत्र की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, तस्करी, नकदी या शराब के अवैध प्रवाह, या असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर पूर्ण नियंत्रण रखा जा...