किशनगंज, अप्रैल 20 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भारत और नेपाल के बीच सदैव सौहार्दपूर्ण और मित्रतापूर्ण संबंध रहे हैं। इन संबंधों को और अधिक मजबूत करने तथा सीमा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं समन्वय बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को भारत-नेपाल सीमा जिला समन्वय समिति (बीडीसीसी) की एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक का आयोजन सशस्त्र सीमा बल 19वी बटालियन मुख्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से आए इंद्र देव यादव, मुख्य जिला अधिकारी, मोरंग, नेपाल और गोपाल कुमार अधिकारी, मुख्य जिला अधिकारी, झापा, नेपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत किया। 19वीं बटालियन के द्वितीय सेनानायक एम ब्रोजेन सिंह के द्वारा भी पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात उन्हें 19व...