श्रावस्ती, फरवरी 23 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक ने सिरसिया थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने अभिलेखों की जांच की। साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया रविवार को सिरसिया थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। थाना पहुंचे एसपी को सबसे सम्मान गार्द की ओर से सलामी दी गई। इसके बाद एसपी ने थाना कार्यालय में अहमद महत्वपूर्ण अभिलेखों की जांच की। जिनमें उन्होंने रजिस्टर नंबर 8, अपराध रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, बीट सूचना रजिस्टर, फ्लाई शीट रजिस्टर, बीपीओ रजिस्टर, शस्त्र सत्यापन रजिस्टर, आर्डर बुक प्रार्थना पत्र व न्यायालय आर्डर बुक का गहनता से अवलोकन किया। त्योहार रजिस्टर की भी जांच की, जिसमें बीते त्योहारों की प्रविष्टियां दर्ज पाई गई। एसपी अभिलेखों के रखरखाव, ...