सिद्धार्थ, फरवरी 8 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन समेत अन्य स्वंयसेवी संस्थाओं के सहयोग से भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के 13 गांव में आठ फरवरी को विशाल स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। मेला में पीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान व मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक बीमारी को जानते हुए परामर्श देंगे। सीमा जागरण मंच सिद्धार्थनगर विभाग के संगठन मंत्री नवीन ने बताया कि नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन, सेवा भारती, एकल अभियान, विश्व हिंदू परिषद, सीमा जागरण मंच, वनवासी कल्याण आश्रम व आरोग्य भारती के सहयोग से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा 5.0 का आयोजन किया गया है। जिसमें शोहरतगढ़ खंड अंतर्गत छह व बढ़नी खंड अंतर्गत सात स्थानों पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लग रहा है। उन्...