पटना, जुलाई 16 -- बिहार से जुड़े भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में करीब 540 किलोमीटर लंबी सड़क लगभग बनकर तैयार है। इसके पूरा होने से राज्य के अंदर सीमाई इलाकों की सुरक्षा और मजबूत हो जाएगी। बुधवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सीमांत मुख्यालय पटना के नवनियुक्त आईजी निशित कुमार उज्जवल ने पटना में हुई प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल बॉर्डर पर नो मैंस लैंड इलाके में 1299 अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे। इनमें से 1144 अतिक्रमण हटा दिये गए हैं, जबकि 155 को हटाया जाना बाकी है। एसएसबी आईजी ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाई गयी है। स्थानीय प्रशासन और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। सीमाई क्षेत्रों में कई जगहों पर सर्विलांस कैमरे लगाए गए हैं। वहीं, ल...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.