बहराइच, अप्रैल 27 -- एसएसबी व मोतीपुर पुलिस की संयुक्त मुहिम में एक तस्कर गिरफ्तार नेपाल ले जाया जा रहा था मादक पदार्थ बहराइच, संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल व मोतीपुर थाने की संयुक्त टीम ने सरहद पर एक तस्कर को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। यह मादक पदार्थ नेपाल ले जाने की फिराक में था। एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि दरोगा शिवेश शुक्ला, मुख्य सिपाही शकील अहमद व सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम शनिवार को पिलर संख्या 648/08 के पास से नियमित गश्त पर थी। भारत से नेपाल की ओर जा रहे संदिग्ध व्यक्ति को रोक तलाशी में 15 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।गहन पूछताछ पर तस्कर की पहचान नेपाल के वर्दिया जिले के बढ़ैयाताल वार्ड नम्बर छह निवासी किशुन प्रसाद थारू के रूप में हुई। बरामद मादक पदार्थ की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 15 लाख...