संवाददाता, सितम्बर 9 -- पड़ोसी देश नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन और भष्ट्राचार के खिलाफ जेन-जेड के हिंसक प्रदर्शन के कारण भारत-नेपाल रेल सेवा को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर गया दिया है। सुरक्षा के लिहाज से दोनों रैक को जयनगर स्टेशन पर लगा दिया गया। ताकि कोई क्षति न हो सके। नेपाली स्टेशन अधीक्षक श्रवण मीणा ने बताया मंगलवार की सुबह वाली ट्रेन गई और वापस आई है। एक बजे नेपाल रेलवे द्वारा बढ़ते प्रदर्शन के कारण परिचालन को अनिश्चित कालीन के लिए रोक दिया है। उन्होंने बताया कि एक ट्रेन रैक आ गयी है। दूसरी आ रहा है। इधर इंडो-नेपाल ट्रेन परिचालन ठप होने के कारण नेपाल के सीमावर्ती स्टेशनो के दर्जनों यात्री जयनगर में फंस गये है। जनकपुरधाम के यात्री सुमन्त थापा रमेश कुमार बताया कि ट्रेन ठप होने से भारी परेशानी हो रही है। यह भी पढ़ें- सुलगते नेपाल के प्रधा...