हापुड़, फरवरी 14 -- ब्राह्मण अंतराष्ट्रीय संगठन ट्रस्ट और भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा द्वारा महाकुम्भ में लगाए गए भारत नेपाल मैत्री शिविर में अब तक हजारों श्रद्धालुओं ने निशुल्क प्रवास कर स्नान, भोजन सेवा आदि व्यवस्था प्राप्त की है। पंडित केसी पाण्डेय ने बताया कि मात्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं अब तक नेपाल, अमेरिका, पाकिस्तान, हालैण्ड, नार्वे, स्वीडन, बांग्लादेश सहित भारत के 22 राज्यों से सनातन श्रद्धालुओं ने शिविर का लाभ प्राप्त किया है। शिविर के मुख्य संरक्षक पशुपतिनाथ नेपाल के ट्रस्टी गर्गाचार्य संहिता शास्त्री अर्जुन प्रसाद वास्तोला गुरू के मार्गदर्शन में शिविर व्यस्थापकों की एक टीम लगातार एक महीने से 24 घंटे आगंतुको के सेवा व्यवस्था में लगी है। जगद्गुरु ऋषिपाल आनन्द ने बताया कि शिविर यज्ञ शाला में प्रतिदिन मंत्रो के साथ हवन यज्...