पीलीभीत, फरवरी 21 -- दो दिवसीय भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव के समापन कार्यक्रम की तैयारियां प्रेक्षा गृह में पूरी कर ली गई हैं। नोडल सिटी मजिस्ट्रेट ने तैयारियों के बारे में एक पत्रक का विमोचन किया और आयोजन की रुपरेखा को लेकर आवश्यक दायित्व तय कर दिए हैं। शनिवार को 22 व 23 फरवरी को भारत व नेपाल की लोक संस्कृति की झलक दिखेगी। इसमें एक दूसरे की सभ्यताओं में समानता और विशेषता से लोग वाकिफ होंगे। सात जिलों सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, लखीमपुर होते हुए जिले में आठवें और अंतिम पड़ाव के रूप में समापन कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा। इसमें समुद्र मंथन राष्ट्रभक्ति और कला विरासत की साझा तस्वीर दिखेगी। नेपाल से भी अतिथि आएंगे। भारत-नेपाल सांस्कृतिक मैत्री यात्रा, गायन, लोकनृत्य, सांस्कृतिक चित्र प्रदर्शनी, परिधान शो, पर्य...