महाराजगंज, जुलाई 15 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। भारत और नेपाल के बीच सोमवार को सीमा पर कानून व्यवस्था, सीमाद्योतक चिह्नों, नोमेंस लैंड के सुंदरीकरण, मानव तस्करी, नशीली दवाओं, शराब, खाद व अन्य वस्तुओं की तस्करी को रोकने आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन हुआ। इंडो-नेपाल क्रॉस बॉर्डर ज्वाइंट सिक्योरिटी कोआर्डिनेशन कमेटी की ऑनलाइन बैठक में महराजगंज और सिद्धार्थनगर के साथ ही नेपाल के रुपन्देही, कपिलवस्तु और नवलपरासी जिलों के अधिकारी शामिल हुए। महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने नेपाली प्रशासन के साथ सीमा पार व्यापार को बढ़ाने पर और अवैध व्यापार और तस्करी में संलग्न लोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने पर चर्चा की। उन्होंने सीमा रेखा की संवेदनशीलता को देखते हुए सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता और सीमा से लगे क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाने का अनुरो...