निज संवाददाता, जुलाई 23 -- बिहार के मधुबनी जिले में भारत-नेपाल बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवान और खाद तस्करों के बीच बुधवार को झड़प हो गई। घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र में महीनाथपुर एसएसपी चेक पोस्ट के पास सुबह करीब 9 बजे हुई। खाद के दर्जनों धंधेबाजों ने एसएसबी जवानों पर रोड़ेबाजी शुरु कर दी। इसके बाद एसएसबी की ओर से हवाई फायरिंग की गई। गोली लगने से 32 वर्षीय शख्स भरत पासवान जख्मी हो गया। उसे कमर में गोली लगी है। जयनगर में प्राथमिक उपचार के बाद उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया है। वहीं रोड़ेबाजी में एसएसबी जवान राजू कुमार राम घायल हो गए, जबकि एक अन्य जवान राज गौड़ को बाएं हाथ के पंजे में गोली लगी है। बवाल के बाद जयनगर के कार्यवाहक कमांडेंट संजीव कुमार ठाकुर, उप कमांडेंट विवेक ओझा, जय नगर एसडीओ दीपक कुमार, डीएसपी राघव दयाल, बीडीओ अजीत...