मोतिहारी, नवम्बर 11 -- आदापुर,एक संवाददाता।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आदापुर से सटे इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं। प्रशासन ने सीमाई क्षेत्रों में लगातार गश्ती, तलाशी और सर्च अभियान चला रखा है। 72 घंटे पहले से सभी सीमा चौकियां मुसहरवा, लाला छपरा, नायक टोला, घोड़ासहन, इनरवा, कोरैया और चंद्रमन बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है । सीमा सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस बल के जवान पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं। नेपाल से भारत की आम आवाजाही पर पूर्ण रोक लगा दी गई है। थानाध्यक्ष पप्पू कुमार पासवान ने बताया कि सीमाई इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। हर संदिग्ध वाहन और व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है। पुलिस किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। आदापुर प्रखण्ड के 1.28 लाख मतदाता करेंगे मतदान: आदापुर प्...