संवाददाता, सितम्बर 1 -- एसएसबी जवानों ने शनिवार को भारत-नेपाल सीमा स्थित चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक कार से 40 लाख भारतीय रुपये सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अग्रिम कार्रवाई के लिए दोनों को डीआरआई गोरखपुर को सौंप दिया। दोनों गोरखपुर के ही रहने वाले हैं। एसएसबी सी समवाय बढ़नी के असिस्टेंट कमांडेंट संजय केपी ने बताया कि विशेष गश्ती दल को शनिवार को भारत-नेपाल मार्ग पर गोरखपुर से आती एक कार दिखी। उसे रोककर चेकिंग की गई तो कार के अंदर एक बड़े थैले में मोटी रकम मिली। कार में गोरखपुर के आवास विकास कॉलोनी, तिवारीपुर निवासी अतुल कुमार सैनी और मियां बाजार निवासी मकसूद आलम बैठे थे। थैले में 40 लाख रुपये भारतीय मुद्रा और एक-एक मोबाइल बरामद हुआ। दोनों व्यक्ति बरामद नकदी के बाबत संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। रुपए एसएसबी ने अपने कब्जे में ले लिया। दो...