नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत में नेपाल जैसे जेन-जी प्रोटेस्ट की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि हमारा देश नेपाल की तरह नहीं है। हमारे देश में लोकतंत्र की जड़ें बहुत मजबूत हैं। ऐसे में यहां पर किसी तरह के जेन-जी प्रोटेस्ट की संभावना नहीं है। इसके अलावा देश में मौजूद अवैध प्रवासियों पर हमला बोलते हुए गृहमंत्री ने कहा कि हमारा देश कोई धर्मशाला नहीं है। यहां पर वोट देने का अधिकार केवल हमारे नागरिकों को है। एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में बात करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री शाह से जब पूछा गया कि क्या नेपाल जैसा आंदोलन यहां भी संभव है? क्योंकि बिहार चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी नेताओं ने जेन-जी को ऐसे प्रोटेस्ट के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश की थी। इसका जवाब देते हुए गृहमंत्री ने कहा, "भारत नेपाल नहीं है, हमा...