लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- पलियाकलां। 39 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी व कार्यवाहक कमांडेंट माधव चन्द्र घोष के निर्देशन पर कीरतपुर व सीमा चौकी कुवा नेपाल की 35वीं वाहिनी एपीएफ नेपाल के सीमा चौकी डोडा के साथ संयुक्त गश्त किया। संयुक्त गश्त पिलर संख्या 753/1 से 758/1 तक किया गया। सीमावर्ती क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण, आपसी समन्वय को मजबूत करना तथा सीमा सुरक्षा के प्रति दोनों देशों की प्रतिबद्धता को दर्शाना था। गश्त के दौरान दोनों पक्षों ने सीमा पर लगे सीमा स्तंभों की जांच की गई और सीमा पर होने वाली अवैध आवाजाही पर नजर रखी गई। इस दौरान संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया और सीमा पर अवैध अतिक्रमण के बारे में आपसी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया। कार्यवाहक कमांडेंट माधव चन्द्र घोष ने बताया कि इस प्रकार की ...