मोतिहारी, अक्टूबर 31 -- रक्सौल, हिसं। भारत नेपाल के बीच आयात निर्यात को सुदृढ़ ,सरल व सुविधादायक बनाने को लेकर गुरुवार को आईसीपी सभागार में सीमा शुल्क आयुक्त पटना मोहन कुमार मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई। श्री मीणा ने एलपीआई के व्यवस्थापन, कस्टम व सीएचओ के कार्य प्रणाली को सरल कर ट्रेडर्स को अधिक से अधिक लचीले प्रणाली उपलब्ध कराने पर बल दिया। कस्टम आयुक्त ने सम्पूर्ण कार्य प्रणाली की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान निर्यात निवारक सीमाशुल्क भवन व आयात सीमाशुल्क भवन के बीच भवन आवंटन, भूमि बंदरगाह, रक्सौल के साथ सीमाशुल्क द्वारा व्यापार मूल्य,व्यापार मात्रा साझा करने, शिपिंग बिल नंबर व बिल ऑफ एंट्री की प्रति साझा करने, भूमि बंदरगाह संचालन समय का सीमाशुल्क समय के साथ समन्वय व एलपीएमएस के कार्यान्वयन में सहयोग आदि मुद्दे पर चर्चा की। बैठक में सीए...