नई दिल्ली, मार्च 4 -- ​नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-नेपाल के अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच बन रहे रेल लिंक कार्य की प्रगति की समीक्षा की है। हाल में परियोजना संचालन समिति (पीएससी) और संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूसी) की बैठकों में इस मुद्दे पर लंबी चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि दोनों पक्षों ने भारत और नेपाल के बीच जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास और जोगबनी-विराटनगर रेलवे लाइनों के चल रहे निर्माण कार्य पर चर्चा की। इस परियोजना को भारत सरकार की अनुदान सहायता से विकसित किया जा रहा है। दो रेल लाइनों के शेष खंडों यानी जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास पर बिजलपुरा से बर्दीबास तक और जोगबनी-विराटनगर पर नेपाल कस्टम यार्ड से बिराटनगर तक काम शुरू करने की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। नेपाली पक्ष ने आश्वासन दिया कि रेलवे लाइनों के शेष खंडों...