पिथौरागढ़, मई 7 -- भारत नेपाल सीमा पर बने जनपद के पहले मोटर पुल से आवागमन शुरू करने को लेकर एसएसबी के उपमहानिरीक्षक सुधांशु नौटियाल ने अधिकारियों की बैठक ली व पुल पर सुविधाओं को देखा। बुधवार को भारत नेपाल के बीच छारछुम में बने मोटर पुल के निरीक्षण के बाद उन्होंने आवाजाही व यहां पर एसएसबी कर्मियों की तैनाती के लिए जरुरी आधारभूत सुविधाओं की भी जानकारी ली। उपमहानिरीक्षक नौटियाल सेंट्रल हेडक्वार्टर अल्मोड़ा से यहां पहुंचे थे। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता के बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए योजना बनाई गई। बैठक में उप जिलाधिकारी मनजीत सिंह, कमांडेंट अतुल कुमार राय, सहायक कमांडेंट जुबेर अंसारी, इंजीनियर नवनीत दास, पीडब्ल्यूडी के जेई आशीष पांडेय ,योगेंद्र सिंह, कानूनगो राजेंद्र मेहता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...